Boy Friend की ये आदतें Girlfriend को नहीं आतीं पसंद

 Boyfriend की ये आदतें गर्लफ्रेंड को नहीं आतीं पसंद, तुरंत सुधारें Relationship Tips: Boyfriend की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें गर्लफ्रेंड पसंद नहीं करतीं. अगर आपकी शादी हो चुकी है या आपकी गर्लफ्रेंड है तो इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, ताकि रिलेशन अच्छा चलता रहे

boyfriend kiss girlfriend 💋


 गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड हो या पति-पत्नी, हर रिलेशन में जरूरी है कि अफोर्ड दोनों तरफ से हो. यदि कभी पहला शख्स पीछे जाए तो दूसरा जाकर उसे संभाल ले और कभी दूसरा पीछे छूट जाए तो पहला जाकर उसे संभाल ले. इसी तरह से कोई भी रिश्ता आगे तक चलता रहता है. अगर कोई रिलेशन की बात आती है तो महिलाएं अपने पार्टनर में कुछ बातें नोटिस करती हैं जैसे सामने वाले की सोच कैसी है, उसका नेचर कैसा है, दूसरों के साथ कैसे पेश आता है आदि. रिलेशन की इन बातों से आपका रिश्ता यो तो मजबूत होता चला जाता है या फिर कमजोर हो सकता है क्योंकि कई बार रिलेशन में खटास आने का कारण आपकी अनॉइंग आदतें भी हो सकती हैं जिन्हें आपको तुरंत बदल लेना चाहिए|

 

वह कौन सी 5 आदतें हैं जो महिलाओं को नापसंद होती हैं या जिनके कारण आपका रिलेशन कमजोर हो सकता है, उस बारे में भी जान लीजिए. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें ये प्राथमिकताएं हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती हैं |

इमोशनली कनेक्टेड ना रहना

महिलाएं अक्सर चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें सुने, उन्हें साहनुभूति दे और इमोशनली तौर पर भी सपोर्ट करे. वहीं कई बार लड़के इन बातों को अनदेखा करके उन्हें समझने की कोशिश नहीं करते और जब भी वे आपसे कुछ शेयर करने की कोशिश करती हैं तो पुरुष समझते नहीं हैं, ऐसा होने से महिलाएं निराश हो सकती हैं. यदि पुरुष लगातार ऐसा करेंगे तो रिश्ता टूट भी सकता है. इसलिए लड़कों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए और महिलाओं को इमोशनली सपोर्ट करना चाहिए |

 

Girlfriend 🤗Hug Boyfriend

जिम्मेदारियों को गंभीरता से ना लेना

महिलाएं अक्सर अपने परिवार और घर की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा लेती हैं लेकिन अगर घर के किसी काम में उनके पार्टनर की जरूरत है और अगर ऐसे में वह घरेलू कामों में कुछ मदद नहीं करेंगे तो महिलाओं को वह बात अच्छी नहीं आएगी. मानकर चलें आप मार्केट जा रहे हैं और आपकी पार्टनर आपसे कुछ सामान लाने के लिए कह देती है और अगर आप ऐसा करना भूल जाते हैं तो क्या होगा ये आपको अच्छे से पता है. आपने देखा भी होगा कई लोग अपनी पत्नी का घर के कामों में हाथ बंटाते हैं और उनका रिलेशन कितना अच्छे से चलता है |

टॉक्सिक रिलेशनशिप

कोई भी रिलेशन प्यार से चलता है ना कि टॉक्सिसिटी से. दरअसल, कुछ पुरुष शुरू से ही स्ट्रिक्ट फीलिंग ना दिखाने वाले होते हैं, जिससे रिलेशन पर नेगेटिव असर होता है. कुछ महिलाओं को आपका ऐसा व्यवहार करना पसंद नहीं आएगा और वे इमोशनली रूप से आपसे कनेक्टेड नहीं हो पाएंगी. इसलिए हमेशा खुलकर रहें और प्यार से किसी भी सिचुएशन को हैंडल करें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका स्ट्रिक्ट होना हो सकता है पार्टनर को पसंद ना आए…

 

हर बात पर गलत ठहराना

कई मामलों में देखा जाता है कि पुरुषों महिलाओं को हर फैसले पर गलत ठहराते हैं या फिर उन्हें इस तरह ट्रीट करके हैं कि वह कोई फैसला नहीं ले सकतीं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो आपको संभलने की जरूरत है. कई महिलाओं को यह अपमानजनक लग सकता है जब उनके अनुभवों, विचारों की उपेक्षा की जाती है या उन्हें कम आंका जाता है |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share:

Search This Blog

Total Pageviews

Categories

About Us

About Us
There are many variations of passages of Lorem Ipsum available, but the majority have suffered alteration in some form.

No Thumbnail Image

No Thumbnail Image

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

  • Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit.
  • Aliquam tincidunt mauris eu risus.
  • Vestibulum auctor dapibus neque.